
देवास। नगर निगम आयुक्त दलीप कुमार के निर्देश अनुसार स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत मंगलवार 23 सितंबर को जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल द्वारा निगम बैठक हाल में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक डेंगू मलेरिया लक्षण व रोकथाम हेतु जानकारी प्रदान की। कार्यशाला के दौरान उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया द्वारा बताया गया कि कार्यशाला में नगर निगम स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को वेक्टर-जनित रोगों के बारे में शिक्षित करना, उनके प्रसार को रोकने के लिए ज्ञान और व्यवहार में सुधार करने हेतु जागरूकता प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई है।

कार्यशाला में मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान, लार्वा नियंत्रण, व्यक्तिगत सुरक्षा और रोग की पहचान व प्रबंधन पर जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यशाला के मुख्य विषयों मे जागरूकता बढ़ाना, डेंगू, मलेरिया और अन्य वेक्टर-जनित बीमारियों के कारण, लक्षणों और रोकथाम के तरीकों के बारे में जागरूक व ज्ञान और व्यवहार में स्वास्थ्य कर्मियों को इन बीमारियों के प्रबंधन और नियंत्रण के लिए प्रशिक्षित करना रहा, ताकि वे जमीनी स्तर पर प्रभावी उपाय लागू कर सकें। कार्यशाला के दौरान निगम दरोगा व स्वच्छता निरीक्षकों को मच्छरों के काटने से बचने के तरीके, जैसे मच्छरदानी का उपयोग, रिपेलेंट (कीट निरोधक) का प्रयोग, और ढीले-ढाले कपड़े पहनने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।