उज्जैन रोड़ ब्रिज और रोड़ निर्माण कैसा होगा..? आखिर वह क्या है

देवास में लंबे समय से जनता को इंतजार है कि उज्जैन रोड़ ओवहर ब्रिज की चौड़ाई हो। शासन से रोड़ निर्माण को लेकर स्वीकृति मिल चुकी है। यहां कई लोगों की जान भी जा चुकी है, चाहे सड़क या फिर ब्रिज…रेलवे के अधिकारियों के साथ ही जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के दौरे हो चुके हैं। किस तरह काम होना है। इस पर भी विचार हो चुका है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के जिम्मेदार डीपीआर पर पल्ला झाड़ रहे हैं आखिर ऐसा क्यों, जब काम होना है, रोड़ भी बनना है ब्रिज भी डबल होना है फिर ऐसा क्यों। उज्जैन रोड़ ब्रिज और सड़क का एक छोर वार्ड क्रमांक 27 में आता है इसके चौड़ीकरण को लेकर क्षेत्रीय पार्षद फरजाना आबिद खान ने 15 सितंबर 2025 को लोक निर्माण विभाग के अधीक्षण यंत्री को एक पत्र भी सौंपा है। प्रतिलिपि में देवास विधायक, महापौर और सभापति के नाम का भी जिक्र है। पत्र का मोजू यह है कि पूर्व की डीपीआर के आधार पर 45 मीटर की डीपीआर बनवाई जाए, दूसरा उन्होंने लिखा है कि दोनों और 2-2 मीटर का नाला निर्माण किया जाए। क्योंकि माता टेकरी रूट का पानी का बहाव रहता है। बहुत सी बातें और पत्र में रखी गई हैं। सूत्र बताते हैं कि पूर्व की डीपीआर 100 करोड़ से ज्यादा की थी, वर्तमान 51 करोड़ के रोड़ का टेंडर हुआ है जिसमें उज्जैन रोड़ पंप चौराहे से उज्जैन रोड़ ब्रिज तक 4 लेन ओर ब्रिज पार रानी बाग से नागू खेड़ी तक 6 लेन रहेगा नई डीपीआर का यह आधार है । वर्तमान डीपीआर में इतना होने के बाद भी दोनों और का नाला नगर निगम को बनाने की जवाबदारी है, पूर्व की डीपीआर में 30 फिट सर्विस रोड़ था, जिसे 20 फिट कर दिया है। पूर्व की डीपीआर रोड 45 मीटर था वर्तमान में 38 मीटर किया गया है। ब्रिज के दोनों और यही स्थिति रहेगी। ब्रिज निर्माण में 20 करोड़ रेल्वे को देने वाली बात भी बाजार में तेर रही है। सच्चाई तो कागज के पुलिंदे ही बता सकते हैं। सबसे अहम बात एक और है और वह यह है कि रोड़ और ब्रिज को 2028 में लगने वाले सिहंस्थ के पहले बनाया जाएगा। सवाल यह भी उठता है कि 2 साल बात 3 साल तक चुनाव अलग अलग चुनाव होना है। ऐसे में इसे किस मान से बनाना और कब निर्माण कार्य शुरू करना और कब पूरा होना यह गर्त में छुपा सवाल है। लेकिन फिर भी इस और रोड़ से गुजरने वाले धूल के गुबार और गड्ढों में हिचकोले खाते हुए, दुर्घटनाओं की आबो हवा में अपना सफर करते हैं। हमें तो इंतजार है काल जल्द शुरू और पूरा भी

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top