
अनुशासित रहकर अपने सपनों को साकार करें – अजय कुमार मिश्रा
इनोवेटिव पब्लिक हा. से. स्कूल देवास द्वारा सेना और शिक्षा जगत के क्षेत्र से सेवानिवृत हुए सूबेदार मेजर श्री आरिफ खान, श्री कमल सिंह टाँक सर एवं श्री आदिल पठान सर का अभिनन्दन समारोह आयोजित किया गया | संस्था के प्राचार्य सय्यद मक़सूद अली ने बताया की इस समारोह के मुख्य अतिथि श्री अजय कुमार मिश्रा सा ( जिला परियोजना समन्वयक देवास) थे, विशेष अतिथि के रूप मे श्री के. के मिश्रा सर ( प्राचार्य ना. वि. क्र. 1) थे | सर्वप्रथम अतिथियों का स्वागत रामेश्वर पटेल सर, मिर्ज़ा मुशाहिद बैग, सय्यद मक़सूद अली, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, विनोद चौहान, संजय देवल, हेड बॉय अयान मिर्ज़ा ने किया |

इस अभिनन्दन समारोह में विद्यालय द्वारा तीनों सेवानिवृत शख्सियतों को शाल श्रीफल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |

अतिथि उदबोधन मे श्री अजय कुमार मिश्रा सा ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा की आप अपने जीवन मे हर समय अनुशासित रहकर अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर रहें |कार्यक्रम में बच्चों के अनुशासन को देखकर विद्यालय के शैक्षणिक स्तर का पता चल रहा है। इस तरह के सम्मान समारोह विद्यार्थियों के भविष्य को दिशा देने में कारगर होते हैं। सेना से सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर आरिफ़ खान ने कहा कि बच्चों आप समय के महत्व और अनुशासन से बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। श्री कमलसिंह टांक सर ने विद्यालय और विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। श्री आदिल पठान सर ने उपस्थित विद्यार्थियों को कठिन परिश्रम करते रहने और सफ़ल होने के लिए कुछ टिप्स दिए। और साथ ही समय समय पर गणित विषय के मार्गदर्शन हेतु संस्था में उपस्थित होने का वादा किया।

अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरुप पौधे जमील शेख (करीम) एवं मिर्ज़ा मुशब्बीर बैग ने भेंट किए |
इस अवसर पर खेल शिक्षक सलीम शेख, श्री यादव जी, समाज सेवी हारिश गजधर सहित विद्यालय का स्टाफ एवं विद्यार्थी उपस्थित थे | कार्यक्रम का संचालन सय्यद सदाकत अली ने किया एवं आभार मिर्ज़ा मुशाहिद बैग ने माना |