
महापौर ने व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए
देवास। शारदीय नवरात्रि पर्व नजदीक आते ही माता टेकरी पर लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने वाली है। ऐसे में नगर निगम ने संपूर्ण व्यवस्थाओं को लेकर कमर कस ली है। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने गुरुवार को निगम सभाकक्ष में अधिकारियों की विशेष बैठक लेकर स्पष्ट शब्दों में कहा, कि श्रद्धालुओं की सुविधा से बड़ा कोई काम नहीं है। व्यवस्थाएं ऐसी हों कि देवास आने वाला हर श्रद्धालु सुखद अनुभव लेकर लौटे।
नवरात्रि के दौरान टेकरी क्षेत्र में सफाई, पेयजल और सुरक्षा व्यवस्थाओं को चौबीस घंटे बनाए रखने के लिए निगम कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई जाएगी। निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि टेकरी परिसर में हर समय कचरा संग्रहण वाहन और फायर सेफ्टी वाहन मौजूद रहेंगे। विशेष रूप से निर्देश दिए गए कि कचरा तभी उठाया जाए, जब भीड़ कम हो, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
कंट्रोल रूम बनेगा-
निगम द्वारा टेकरी पर कंट्रोल रूम भी स्थापित किया जाएगा। यहां से सफाई, प्रकाश, पेयजल और भीड़ प्रबंधन की सतत मॉनीटरिंग होगी। कर्मचारी किसी भी समस्या पर तुरंत प्रतिक्रिया देंगे। महापौर ने कहा कि यह कंट्रोल रूम नवरात्रि में निगम का कमांड सेंटर बनेगा।
रोशनी से जगमगाएगा पूरा शहर-
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि टेकरी और शहर की लाइटिंग व्यवस्था नवरात्रि से दो दिन पहले पूरी हो जानी चाहिए। विशेष रूप से टेकरी मार्ग और मुख्य चौराहों पर लाल और भगवा रंग की लाइटिंग लगाई जाए। साथ ही, शहर के प्रमुख स्थलों पर भगवा पताका लगाकर आकर्षक सजावट की जाए।
पेयजल और सफाई पर विशेष फोकस-
टेकरी और पहुंच मार्ग पर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था होगी। भंडारों के आसपास सफाई पर खास ध्यान दिया जाएगा। महापौर ने कहा कि भंडारे भक्तिभाव का केंद्र होते हैं, इसलिए सफाई व्यवस्था सर्वोच्च स्तर की होनी चाहिए।
श्रद्धालुओं को नहीं होगी पार्किंग की परेशानी-
टेकरी पर आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों की पार्किंग बड़ी चुनौती रहती है। जरूरत पड़ने पर जिला शिक्षा कार्यालय और निगम कार्यालय परिसर पार्किंग स्थल के रूप में उपयोग किए जाएंगे। साथ ही, जहां आवश्यक हो, वहां बेरिकेडिंग और यातायात नियंत्रण के लिए लोक निर्माण विभाग से तालमेल बनाने को कहा।
सड़कों का होगा पेचवर्क-
नवरात्रि से पूर्व शहर की सड़कों को दुरुस्त किया जाएगा। बारिश के कारण उखड़ी सड़कों का पेचवर्क किया जाएगा। वहीं, अमृत-2 योजना के तहत खोदी गई सड़कों का मरम्मत कार्य भी 20 सितंबर तक पूरा करने के निर्देश महापौर ने दिए।
प्रतिमा स्थल की सफाई के निर्देश-
महापौर ने कहा, कि नवरात्रि केवल टेकरी तक सीमित नहीं है। शहर में स्थापित महापुरुषों की प्रतिमाओं और मंदिरों के आसपास भी सफाई और सजावट की जाए। कैलादेवी मंदिर क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था और अस्थायी अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए गए हैं।
डिस्पोजल का उपयोग न हो-
महापौर ने नवरात्रि में आयोजित होने वाले भंडारों में प्लास्टिक, अमानक पॉलीथिन और डिस्पोजल सामग्री के उपयोग न करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आयोजकों को इसके लिए प्रेरित किया जाए, ताकि स्वच्छ और पर्यावरण-अनुकूल वातावरण तैयार किया जा सके। साथ ही स्वीपिंग मशीन से धूल-मिट्टी की सफाई प्रतिदिन कराने के निर्देश भी दिए।
महापौर श्रीमती अग्रवाल ने कहा माता टेकरी पर पूरे देश से लोग दर्शन के लिए आते हैं। हमारी जिम्मेदारी है कि यहां आने वाला हर श्रद्धालु यह महसूस करे कि देवास में उसकी पूरी देखभाल हो रही है।
इस अवसर पर विधायक व महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकिर जाफरी, आरती खेड़ेकर, उपायुक्त वित्त दीपक पटेल, प्रभारी कार्यपालन यंत्री जगदीश वर्मा, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी, दिनेश चौहान, स्वास्थ्य अधिकारी जितेंद्र सिसौदिया, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, उपयंत्री विजय जाधव, सूर्यप्रकाश तिवारी, स्वास्थ्य निरीक्षक हरेंद्रसिंह ठाकुर, भूषण पंवार, हेमंत उबनारे, रवि गोयनार, विशाल जगताप सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।