नवरात्रि पर किस तरह का हो इंतजाम कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने बताया।। टेकरी पर टीम के साथ पहुंचे SP भी और कलेक्टर

नवरात्रि पर्व पर माताजी टेकरी पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍था एवं तैयारियों को लेकर कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह और पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने किया निरीक्षण, माताजी टेकरी इस प्रकार की व्‍यवस्‍था करें कि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें – कलेक्‍टर श्री सिंह, पार्किंग, दर्शन व्‍यवस्‍था, सुरक्षा, विद्युत, साफ-सफाई व्‍यवस्‍था के संबंध में दिये निर्देश

देवास। जिले में शारदीय नवरात्र पर्व 22 सितंबर से मनाया जाएगा। नवरात्रि पर्व पर माताजी की टे‍करी पर की जाने वाली आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं एवं तैयारियों को लेकर कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने माताजी टेकरी का निरीक्षण किया। इस दौरान अपर कलेक्‍टर श्री शोभाराम सोलंकी, एएसपी श्री जयवीर सिंह भदौरिया, एएसपी ट्राफिक श्री एचएन बाथम, एसडीएम श्री आनंद मालवीय, सीएसपी, नगर निगम उपायुक्‍त, तहसीलदार, लोक निर्माण विभाग, विद्युत, नगर निगम, वन विभाग, यातायात, सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। निरीक्षण के दौरान कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि माताजी टेकरी इस प्रकार की व्‍यवस्‍था करें कि श्रद्धालु सुगमता से दर्शन कर सकें।

उन्‍होंने कहा कि बड़ी माता और छोटी माता मंदिर परिसर में दर्शन के लिए अच्‍छे से प्रबंधन करें। इस दौरान उन्‍होंने विगत वर्षो में किस प्रकार की व्यवस्था की जाती रही है, इसकी जानकारी भी ली। कलेक्‍टर श्री सिंह ने नवरात्र के दौरान सीढ़ी और शंख द्वार मार्ग पर बेहतर व्‍यवस्‍था करने के निर्देश दिया। उन्‍होंने कहा कि सीढ़ी और शंख द्वार मार्ग पर अस्थाई दुकान नहीं लगने दें। अस्‍थाई दुकानों के लिए केबल कार परिसर में अलग से जगह देकर अस्थाई दुकानें लगाए। नवरात्र के दौरान सीढ़ी और शंख द्वार मार्ग क्लि‍यर रहना चाहिए। माताजी टेकरी पर लग रही स्‍थाई लाईट का निरीक्षण किया तथा शीघ्र कार्य को पूर्ण करने के निर्देश दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि बारिश की संभावना को देखते हुए अभी आवश्यक व्यवस्थाएं करें। माताजी टेकरी पर वाटर प्रूफ टेंट भी लगाए। उन्‍होंने कहा कि जहां पत्थर गिरने की सम्भवना रहती है, वहां आवश्यक कार्यवाही करें। माताजी टे‍करी पर रैलिंग को दुरूस्त कर लें। जहां शेड की शीट टूट गई उन स्‍थानों पर नई शीट लगाये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने पार्किंग व्‍यवस्‍था के संबंध में जानकारी लेकर नगर निगम को पार्किंग स्‍थल पर चार अस्‍थाई शौचालय दो पुरुष और दो महिलाओं के लिए बनाने के निर्देश दिये। उन्‍होंने पार्किंग स्‍थल पर पेयजल की व्‍यवस्‍था करने के निर्देश भी दिये। कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि किसी का करंट नही लगें, इसलिए पोल को 8 फ़ीट तक इन्सुलेट करें। उन्‍होंने कन्‍ट्रोल का निरीक्षण कर निर्देश दिये कि कोई भी महत्वपूर्ण पॉइंट छूटना नही चाहिये। अभी कंट्रोल रूम में दो टीवी लगे है, जिसपर कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कंट्रोल रूम में चार टीवी लगाये। जिससे सभी कैमरे कवर हो जायेगे। उन्‍होंने नवरात्र पर भीड़ प्रबंधन के लिए रसूलपुर चौराहे पर भी वाईफाई कैमरे लगाने के निर्देश दिये। इस दौरान कलेक्‍टर श्री सिंह ने शंख द्वार के पास निर्माणाधीन सत्‍संग हाल का निरीक्षण भी किया और संबंधितों को आवश्‍यक दिशा-निर्देश दिये।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top