देवास। जिले के हाटपिपलिया थाना क्षेत्र में 16 जुलाई को आवेदक हरीओम पाटीदार निवासी हाटपिपलिया ने सायबर फ्रॉड के जरिए 9 लाख 30 हजार 921 रुपए ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। पुलिस को विवेचना में पता लगा कि अपराधियों ने टेलीग्राम पर ग्रुप बनाकर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करवाकर अच्छा लाभ दिलवाने का लालच देकर किराये पर लिये गये बैंक खातों में फरियादी से राशि को डलवाई। तकनीकी साक्ष्यों को सुक्ष्मता से अध्ययन करते हुए पाया गया कि बैंक ऑफ बड़ौदा देवास शाखा के एक खाते में सायबर फ्रॉड की राशि ट्रांसफर की गई थी। पुलिस टीम ने तत्काल बैंक से संबंधित विवरण प्राप्त कर खाताधारक निखिल पिता विजय प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मण नगर देवास को पुलिस अभिरक्षा में लेकर प्रारंभिक पूछताछ करने पर निखिल ने स्वीकार किया कि उसने अपना बैंक खाता राजस्थान के कुछ अज्ञात व्यक्तियों को किराये पर दे रखा था। अनावेदक निखिल द्वारा बताये बयान के आधार पर पुलिस ने राजस्थान के बीकानेर और जयपुर में रह रहे आरोपियों की पहचान कर देवास और जयपुर में समन्वित कार्रवाई करते हुए कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 लाख 56 हजार रुपए नगद, 16 एटीएम कार्ड, 12 सिम कार्ड, 5 पासबुक व 5 मोबाइल फोन जब्त किया है। उक्त आरोपियो में तीन आरोपी राजस्थान के व एक आरोपी देवास का निवासी है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि टेलीग्राम पर चैनल बनाकर ऑनलाईन ट्रेडिंग करवाकर लाभ अर्जित करवाने के नाम पर विभिन्न बैंक खातों में राशि डलवाने वाले सायबर गिरोह के 4 आरोपियो को देवास व बीकानेर, जयपुर (राजस्थान) से गिरफ्तार किया है जिनमें राजेंद्र पिता रामलाल स्वामी उम्र 21 साल निवासी बीकानेर हाल मुकाम नंदगांव एवेन्यु जयपुर, रितेश पिता रामलाल स्वामी उम्र 25 साल निवासी बीकानेर हाल नंदगांव एवेन्यु जयपुर, विवेक पिता अजय कश्यप कुमार निवासी जयपुर, निखिल पिता विजय प्रताप सिंह निवासी लक्ष्मण नगर देवास है।