निगम ने निकाली नयनाभिराम झॉकी व स्वछता के संदेश का रथ

देवास। दस दिवसीय गणेशोत्सव के अंतिम दिवस शनिवार 6 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी के अवसर पर नगर निगम कार्यालय मे विराजित भगवान श्री गणेश जी की विधि विधान से महाआरती सभापति रवि जैन के द्वारा निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष व गणेशोत्सव समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष व गणेशोत्सव समिती उपाध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद राहूल दायमा, महेश फुलेरी, भूपेश ठाकुर, सोनू परमार, पार्षद प्रतिनिधि बाबु यादव, निगम सहायक यंत्री सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया के साथ की गई।

इसके पश्चात श्री गणेश जी प्रतिमा को निगम के वाहन मे रखकर निगम द्वारा स्वच्छता के संदेश हेतु राष्ट्रपति के द्वारा 50 हजार से 3 लाख की जनसंख्या मे देवास को पूरे देश मे प्रथम आने के पुरस्कार का राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के साथ स्वच्छता संदेश का रथ एवं 2 नयनाभिराम झांकी को शहर के नागरिकों को देखने हेतु निगम परिसर से रवाना किया गया।

जिसमे ”काशी के कोतवाल भगवान श्री काल भैरव” एवं दुसरी झांकी मे ”नंद बाबा कन्हैया को यमना” पार कराते हुये प्रसंगों पर आधारित झांकी निकाली गई। इस अवसर पर निगम कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, राजस्व अधिकारी राम ठाकुर, उपयंत्री श्याम सुन्दर रघुवंशी, सुर्यप्रकाश तिवारी, प्रतिक शर्मा, विकास शर्मा, उमेश चतुर्वेदी, अरूण तोमर, ताराचंद चौधरी, शैलेन्द्रसिह परिहार, कैलाश नायक, विशाल शर्मा, शंकर सांगते आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top