भगवान गजानंद के दर्शन के साथ 10 दिन तक लीजिए भोजन का लाभ

देवास में कृपालु परिवार के गणेशोत्सव की शुरुआत, पहली बार 10 दिवसीय भोजन प्रसादी, भव्य धार्मिक एवं सामाजिक आयोजनों का संगमगणेश उत्सव के पहले ही दिन सरस्वती पुत्रों (पत्रकारों) ने सुमधुर भजनों के संग उतारी बप्पा की आरती

देवास। संस्था कृपालु परिवार द्वारा इस वर्ष पहली बार चामुंडा कांप्लेक्स परिसर में कृपालु के बप्पा की स्थापना के साथ गणेश उत्सव की शुरुआत भक्ति और उल्लास के माहौल में की गई। पहले ही दिन सरस्वती पुत्रों (पत्रकारों) ने सुमधुर भजनों के साथ बप्पा की आरती उतारी, जिससे पूरा वातावरण श्रद्धा और आनंद से भर गया।संस्था कृपालु परिवार और सुमेरसिंह दरबार मित्र मंडल ने बताया कि इस बार देवास शहर में पहली बार लगातार 10 दिनों तक भोजन प्रसादी का आयोजन किया जा रहा है। रोजाना हजारों श्रद्धालु भोजन प्रसादी का लाभ ले सकेंगे। इसके लिए भव्य पंडाल में गणपति बप्पा की आकर्षक प्रतिमा विराजित की गई है। यहां प्रतिदिन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ ही सामाजिक संस्थाओं, जनप्रतिनिधियों, वृद्ध आश्रम, दृष्टिहीन विद्यालय और अन्य सेवा कार्यों से जुड़े लोगों से भी बप्पा की आरती करवाई जाएगी।भक्तों ने इस पहल को शहर के लिए गौरवपूर्ण बताते हुए कहा कि देवास में पहली बार इतने बड़े स्तर पर लगातार 10 दिनों तक प्रसादी महाभोज का आयोजन होना अपने आप में ऐतिहासिक है। संस्था कृपालु परिवार ने नगरवासियों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस धार्मिक आयोजन और सेवा भावना से जुड़े प्रयास को सफल बनाएं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top