थाना सिविल लाईन ने अवैध पिस्टल के साथ 1 आरोपी को किया गिरफ्तार

संक्षिप्त विवरण – पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के निर्देशन में देवास जिले मे अपराधो की रोकथाम हेतु निर्देशित किया गया था । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षकके मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक श्री सुमित अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री हितेश पाटिल के नेतृत्व मे विशेष टीम का गठन किया गया । दिनांक 23.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई की एक व्यक्ति मेढकी रोड भगत सिंह गार्डन के पास अवैध पिस्टल लेकर गंभीर घटना कारित करने की नियत से घूम रहा है। सूचना विश्वसनीय होने पर थाना सिविल लाईन की विशेष टीम को तत्काल रवाना किया गया । टीम द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंचकर उक्त हुलिये के व्यक्ति को एक देशी लोडेड पिस्टल मय 01 नग जिंदा कारतूस के घेराबंदी कर पकडा । जिससे नाम पूछने पर अपना नाम गोलु उर्फ पार्षद उर्फ मनोज पिता राजेन्द्र शर्मा उम्र 25 साल निवासी 18 गोपाल नगर ईटावा थाना सिविल लाईन देवास बताया । आरोपी गोलु के विरूद्ध थाना सिविल लाईन देवास पर अपराध क्रमांक 444/2025 धारा 25,27 आयुध अधिनियम 1959 का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया ।

सराहनीय कार्य – उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी सिविल लाईन निरीक्षक हितेश पाटिल,सउनि राकेश तिवारी,प्रआर पवन पटेल,समंदर सिंह मालवीय,आर मातादीन धाकड,राहुल परमार की सराहनीय भूमिका रही ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top