
- चार पहिया वाहन वैगन आर MP09-ZK-1294 से 10 पेटी देशी प्लेन मदिरा और 5 पेटी बीयर कुल 15 पेटी 150 बल्क लीटर देशी/विदेशी मदिरा परिवहन करते हुए बरामद की गई
देवास। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी वृत्त बागली द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, परिवहन एवं विक्रय करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। जिसमें आज दिनांक 20.08.2025 को देर रात्रि मुखबिर की सूचना के आधार पर पूंजापूरा बागली घाट मार्ग पर छिपाव हासिल कर नाका बंदी की गई चार पहिया वाहन वैगन आर MP09-ZK-1294 को पीछा किया गया , वाहन चालक द्वारा वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया। वाहन की तलाशी लेने पर 15 पेटी देशी/विदेशी मदिरा ( बीयर)कुल 150 बल्क लीटर बरामद की गई, जिसके विरुद्ध म.प्र . आब.अधि. 1915 की धारा 34(1) एवं 34(2) के प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। जप्त मदिरा एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 5,52,000/- हैं।
आज की कार्यवाही में वृत्त प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक डी. पी. सिंह, आबकारी आरक्षक राजेश जोशी, सुरेन्द्र वरसी एवं गीतेश सम्मिलित रहे इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।