
निगम उपायुक्त श्री जाफरी ने किया निर्माणाधीन डॉग हाउस का निरीक्षण**निगम अधिकारियों को दिए 7 दिवस में शेष बचे कार्यो को पूर्ण कराए जाने के निर्देश
देवास। बुधवार 20 अगस्त को शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित निगम के टेंचिग ग्राउंड परिसर में निर्माणाधीन डॉग हाउस का उपायुक्त जाकिर जाफरी ने निगम अधिकारियों के साथ निरीक्षण कर शेष बचे निर्माण कार्य को 7 दिवस की समयावधि में पूर्ण कराए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि डॉग हाउस में श्वान के बघियाकरण किए जाने के लिए पर्याप्त साधन संसाधन उपलब्ध कराए जाने हेतु कार्रवाई प्रारंभ करें। उपायुक्त ने डॉग हाउस के पहुंच मार्ग को व्यवस्थित करने और वहां पेयजल आपूर्ति करने तथा विद्युत व्यवस्था करने सहित अन्य समस्त कार्यों की भी समीक्षा की। डॉग हाउस के समीप एक अतिरिक्त शेड स्थापित करने के उपायुक्त ने निर्देश भी निरीक्षण के दौरान दिए गए। उपायुक्त श्री जाफरी ने श्वान के बघियाकरण के कार्य में और अधिक प्रगति लाने के लिए पशु चिकित्सक डॉक्टर सुश्री उर्वशी चौधरी से भी चर्चा की। निरीक्षण के दौरान प्रभारी सहायक यंत्री सुश्री विधुरानी कौरव, स्वच्छता एवं ठोस अपशिष्ट प्रबंधन विभाग के सचिव हरेंद्र सिंह ठाकुर, स्वच्छता निरीक्षक रवि गोयनार, टेंचिग ग्राउंड के प्रभारी दिनेश मिश्रा उपस्थित रहे।


