मटकी फोड प्रतियोगिता अयोजित कर मनाया भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव

देवास। राज्य शासन के निर्देशानुसार भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व को समारोह पूर्वक मनाये जाने की कडी मे नगर निगम द्वारा सिद्धी विनायक मंदिर के सम्मुख परिसर मे मटकी फोड प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे निगम सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम मे मुख्य रूप से उपस्थित हुये जिलाध्यक्ष रायसिह सेंधव ने अपने उदबोधन मे कहा कि हमारे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशानुसार भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर मटकी फोड प्रतियोगिता का आयोजन करने पर नगर निगम धन्यवाद का पात्र है। निगम सभापति रवि जैन ने कहा कि सीमित समय मे निगम के आयोजन ने शहर के लोगों को मटकी फोड जैसी अनुठी प्रतियोगिता से जोडा है। अगले वर्ष इसका आयोजन भव्य पैमाने पर किया जावेगा। इसके लिये उन्होने मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का ह्दय से आभार माना। विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को भव्य स्तर पर मनाने हेतु मटकी फोड जैसी प्रतियोगिता का आयोजन करने पर धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम को सफलतम आयोजित करने पर निगम की प्रशंसा की गई। कार्यक्रम मे शासन निर्देशानुसार राधाकृष्ण मंदिर परिसर मे रात्री 12 बजे सभापति द्वारा उपस्थित सैकडो श्रद्धालुओं के साथ महाआरती की गई तथा निगम द्वारा यहां माखन मिश्री के लड्डुओं का भोग लगाया गया तथा कार्यक्रम मे पालकों द्वारा अपने अपने नन्हें बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण की वेशभूषा मे लेकर आये थे उनको भी गोद मे उठाकर उन्हें आत्मीय दुलार दिया गया। देवास के इतिहास मे प्रथम बार हुई मटकी फोड प्रतियोगिता मे शहर की 3 टीमों ज्वाला क्लब माली मोहल्ला, निर्मल क्लब पालनगर एवं अमोना की टीम ने हिस्सा लिया। नगर निगम द्वारा 25 फीट उंचाई पर मटकी बांधी गई थी तथा इतनी उंचाई पर मटकी फोडने की एक निश्चित समयावधि तय की गई थी। ज्वाला क्लब देवास के द्वारा मटकी फोडने के लक्ष्य को 1.30 सेकंड मे हासिल कर प्रथम स्थाप प्राप्त किया। इसी प्रकार निर्मल क्लब पालनगर के द्वारा उक्त लक्ष्य प्राप्त करने मे 1.37 मिनट का समय लिया गया तथा उक्त टीम दूसरे स्थान पर रही। अमोना की टीम मटकी फोडने के लक्ष्य को नही पा सकी। प्रथम पुरस्कार प्राप्त करने पर ज्वाल क्लब को 5 हजार 1 सौ 1 रूपये, द्वितीय पुरस्कार प्राप्त करने पर निर्मल क्लब पालनगर को 3 हजार 1 सौ रूपये, अमोना की टीम को प्रतियोगिता मे भाग लेने पर 1 हजार 1 सौ रूपये का पुरस्कार व प्रतिक चिन्ह भेंट किये गये। पार्षद प्रतिनिधि अजय पडियार, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव एवं बडी संख्या मे श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार धर्मेन्द्रसिह बैस ने माना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top