
देवास। हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के मार्गदर्शन में साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने रैली निकालकर सफाई की गई।

निगम उपायुक्त देवबाला पीपलोनिया, स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी, स्वछता निरीक्षक ओम प्रकाश पथरोड, सुपर वाइजर शाहनवाज शेख, विशाल जोशी,अंकित पाल ने गजरा गियर्स चौराहे पर शहीद भगत सिंह उद्यान में आम नागरिकों, विद्यार्थियों, शिक्षकों के साथ भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव की मूर्तियों को स्वच्छ जल से धोया और उद्यान तथा आसपास की सफाई की।

इसके पश्चात साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल एवं नूतन हायर सेकेंडरी स्कूल के विद्यार्थियों ने गजरा गियर चौराहा से अंबेडकर नगर तक रैली निकालकर नागरिकों को तिरंगा अभियान की जानकारी दी और उन्हें स्वच्छता के लिए प्रेरित किया। साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वच्छता जागरूकता और तिरंगा अभियान रैली को उपायुक्त श्रीमती पिपलोनिया ने कहा कि स्वच्छता में सभी के सहयोग से देवास नंबर वन बना है और इसे बनाए रखना है। उन्होंने सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों नागरिकों से अपील की कि वह तिरंगा अभियान में घर-घर तिरंगा फहराए। इस अवसर पर संचालक शकील कादरी प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील,साईनाथ मेमोरियल स्कूल का स्टाफ़,स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर महेश सोनी एस आई ओम प्रकाश पथ रोड सुपरवाइजर शाहनवाज शेख,विशाल जोशी,अंकित पाल उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संचालक एवं प्राचार्य द्वारा सभी अतिथियों को विद्यालय के प्रतीक चिन्ह दिए गए कार्यक्रम का संचालन श्री सोनी ने किया एवं आभार संचालक श्री कादरी ने माना।