महापौर ने सफाई मित्र बहनों के साथ मनाया रक्षाबंधन पर्व

देवास। रक्षा बंधन के पावन पर्व नगर निगम मे कार्यरत सफाई महिला मित्र बहनों के साथ महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के साथ मनाया गया। मंगलवार 12 अगस्त को स्थानिय सिविल लाईन स्थित महापौर निवास पर आनंद एवं उत्साह से परिपूर्ण कार्यक्रम मे महापौर श्रीमती अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल को 50 महिला सफाई मित्र बहनों के द्वारा रक्षा सुत्र के रूप मे राखियां बांधी गई। जिसमे सर्वप्रथम नन्ही बालिका प्रव्या सांगते के द्वारा राखी बांधी गई।

इस अवसर पर महापौर ने उपस्थित सफाई मित्र बहनों को रक्षा बंधन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित कर बधाई दी गई। इस अवसर पर विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने कहा कि हमें स्वच्छता मे प्रथम स्थान दिलाने मे महिला सफाई मित्र बहनों का अतुलनीय योगदान मिला। हम प्रतिवर्ष सफाई मित्र बहनों से राखी के रूप मे रक्षा सुत्र बंधवाकर आर्शिवाद प्राप्त करते है।

इस अवसर पर रिना सांगते, सरला सांगते, निरू सांगते, मीना सांगते, बबीता चौहान, सुलोचना आदिवाल, लता सांगते, भूरी सांगते, सुनिता सांगते, कृष्णा सांगते, शोभा पथरोड, राजश्री डांगर, रचना पाटनकर, सुनिता सांगते आदि सफाई मित्र बहनों ने महापौर श्रीमती अग्रवाल व विधायक एवं महापौर प्रतिनिधिी श्री अग्रवाल को राखी बांधी। इस अवसर पर निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल आदि सहित बडी संख्या मे सफाई मित्र बहनें उपस्थित रहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top