
देवास। नगर निगम मे प्रति बुधवार महापौर जनसुनवाई मे शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा अपनी समस्याओं के शिकायती आवेदन पत्र महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल को प्रस्तुत करने पर महापौर द्वारा जन सुनवाई मे उपस्थित विभाग प्रमुखों को समय सीमा मे निराकरण करने के निर्देश दिये गये। जनसुनवाई मे अध्यक्ष एवं रायल रेसीडेंसी कालोनी परिवार (विकास नगर) के द्वारा क्षेत्र मे गार्डन मे सीमेंट की बेचें एवं बच्चों के लिये झुले लगाने, वार्ड 19 मे सिवरेज लाईन डालने, विद्युत व्यवस्था करने हेतु 15 लोगों द्वारा आवेदन पत्र प्रस्तुत किये गये। जनसुनवाई मे वार्ड 19 राजीव नगर बिंजाना निवासी श्रीमती सीमा पति कालुराम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने, एलआईजी हाउंसिंग बोर्ड कालोनी ढांचा भवन, खटु श्याम मंदिर प्रागंण के गार्डन मे पेवर्स ब्लाक लगाने, बाउंड्रीवाल मे कचरे की गंदगी उठवाने, महागौरी दुर्गा माता मंदिर एवं खटु श्याम मंदिर समिती के पुजारी कैलाश गोस्वामी एवं वार्ड 23 अग्रोहा नगर सिटी अस्पताल के सामने रिक्त प्लाट पर गंदगी हटाने एवं सी सेक्टर मे पेवर्स ब्लाक लगाने, स्ट्रीट लाईटों को चालु करने के आवेदन पत्र प्राप्त हुये। प्राप्त आवेदन पत्रों को महापौर द्वारा संबंधित विभाग की ओर भेजकर विभाग प्रमुखों को निराकरण के निर्देश जारी किये। महापौर जनसुनवाई के दौरान महापौर गीता अग्रवाल के द्वारा विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया, जाकीर जाफरी, आरती खेडेकर के साथ व्यवसाईयों को खाद्य एवं अखाद्य लायसेंसों का वितरण किया गया। इस अवसर पर सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा, सौरभ त्रिपाठी, दिनशे चौहान, कार्यालय अधिक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री पलक श्रीवास्तव, सुर्यप्रकाश तिवारी, राजस्व अधिकारी राम ठाकुर, भाजपा नेता जितेन्द्र जायसवाल, कैलाश दशोरे एवं नागरिकगण व व्यवसाई उपस्थित रहे।