
अमृत हरित महाअभियान के तहत हरित क्षेत्र बनाने के उपायुक्त श्री जाफरी ने दिये निर्देश
देवास। 24 जुलाई गुरूवार को अमृत हरित महाअभियान के तहत शहर में शंकरगढ़ पहाड़ी के समीप नगर निगम के ट्रेंचिग ग्राउंड परिसर एवं वार्ड क्रमांक 14 के इंडस्ट्रियल एरिया में निगम के अग्निशमन स्टेशन क्षेत्र में शासन निर्देशों के परिपालन में मियावाकी पद्धति से सघन वन विकसित किए जाएं। साथ ही एक पेड़ मां के नाम पर पौधारोपण के लिए जन सहयोग भी लिया जाए। उक्त बात निगम अधिकारियों के साथ वर्षाकाल में वृक्षारोपण के कार्यों की प्रगति के निरीक्षण के दौरान निगम उपायुक्त जाकिर जाफरी ने कही। उपयंत्री रवि पाटीदार ने बताया कि निरीक्षण के दौरान अग्निशमन स्टेशन पर सघन वन विकसित करने के लिए पर्याप्त पानी की व्यवस्था कराए जाने हेतु कार्यपालन यंत्री जल विभाग इंदु भारती को बोरिंग में मोटर पंप स्थापित करने के निर्देश उपायुक्त श्री जाफरी ने दिए। टेंचिग ग्राउंड पर विकसित किए गए वनों को व्यवस्थित करने के निर्देश ट्रेंचिग ग्राउंड प्रभारी दिनेश मिश्रा को दिए। निरीक्षण में सहायक नगर निवेशक अनुभूति श्रीवास्तव और उपयंत्री गोपाल परमार भी साथ रहे।