अवैध मदिरा संग्रहण एवं विक्रय के विरुद्ध आबकारी विभाग की लगातार कार्रवाई एक वेगनार कार से 09 पेटी देशी मदिरा जप्त01 प्रकरण आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत दर्ज

देवास। कलेक्टर महोदय देवास श्री ऋतुराज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्रीमती मंदाकिनी दीक्षित के मार्गदर्शन में आबकारी देवास द्वारा अवैध मदिरा के निर्माण, विक्रय एवं परिवहन करने वालों के विरुद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसमें *दिनांक 19.07.2025 की रात्रि में आबकारी वृत्त सोनकच्छ में मुखबिर सूचना के आधार पर एक वेगनार कार क्रमांक एम पी 09 जेड ई 8775 को पांदा से नेवरी फाटा रोड़ पर ग्राम पान्दा के पास पॉवर ग्रिड के सामने रोककर वी विधिवत तलाशी लेने पर गाड़ी की डिक्की से 09 पेटी देशी मदिरा प्लेन पाव कुल 81 बल्क लीटर बरामद हुई जो चालक लाखन निवासी ग्राम महुड़ी थाना भोरसा जिला देवास को गिरफ्तार किया गया तथा चालक के विरुद्ध मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1)क एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद् कर विवेचना में लिए गए जप्त सामग्री एवं वाहन का बाजार मूल्य लगभग 433000 रुपये है ।आज की कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक ,प्रेम यादव , आबकारी मुख्य आरक्षक राजाराम रैकवार, आरक्षक आशीष ,अरविंद जिनवाल सैनिक किशोर सिसोदिया ,अनिल चोहान ,अनिल अकोड़िया सम्मिलित रहे, इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top