यातायात के नियमों का पालन करने पर सम्मानित किया

देवास । सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है । इसी प्रयास के साथ टाटा क्रोमा देवास यातायात पुलिस देवास द्वारा ,जनता को यातायात नियमों की जानकारी दी और यातायात के नियमों का पालन करने वाले लोगों को और हेलमेट पहनने वाले गाड़ी चलाने वाले लोगों को चॉकलेट देकर उनका सम्मान किया यातायात के नियम के पोस्टर द्वारा उन्हें हेलमेट पहनना वाहन सुरक्षित चलाने ,मोबाइल का उपयोग न करने गाड़ी चलाते समय ,गाड़ी चलाये वक्त सौंदर्य का दर्शन ना करें वाहन धीरे चलाएं ट्रैफिक के नियमों का पालन करें वाहन चलाते समय मस्ती ना करें अनुशासित वाहन चलाएं हरनौती पर का उपयोग करें यह बात टाटा क्रोमा के मैनेजर मनीष पटेल इस अवसर पर उपस्थित थे, उन्होंने कहीं और अन्य साथी बलराम परिहार अभी परम मालवी और टीम के अन्य सदस्य टाटा क्रोमा देवास इस अवसर पर मौजूद थे यातायात पुलिस की ओर सेश्रीकालूराम जी, सब इंस्पेक्टर,सचिन पाठक,आरक्षक ,श्री शहजाद पठान साहब आरक्षक, देवास समाज सेवक श्री सलीम शेख इस अवसर पर मौजूद रहे सभी को यातायात नियमों से जागरूक किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top