
देवास। मोहर्रम के पर्व पर अखाड़े शांति और सद्भावना के साथ निकाले गये। बीती रात 3 जुलाई मोहर्रम की 7 तारीख को परंपरागत अखाड़े का जुलूस निकाला गया, सभी अखाड़े अपने अपने क्षेत्र की पंचायत से निकल कर तीन बत्ती चौराहा मोहर्रम कमेटी तीन बत्ती युवा ग्रुप मंच पर पहुंचे । निकलने वाले प्रमुख अखाड़े में पंजतन अखाड़ा इटावा, इंदिरा नगर युवा ग्रुप अली -ए -लश्कर अखाड़ा, आलीशान अखाड़ा मल्हार कालोनी,शान- ए- इस्लाम युवा ग्रुप अखाड़ा आनंद नगर,,शहिदे जावेद अखाड़ा मोमिन टोला, मस्तान अखाड़ा नुसरत नगर, ,शान -ए- इलाही अखाड़ा मोहसिनपुरा आदि क्षेत्रों से अखाड़े बड़ी ही शान -ओ- शोकत के साथ सभी अखाड़े अपनी-अपनी पंचायत से निकाले गए ,सभी अखाड़े पीठा रोड से,तीन बत्ती चौराहा मोहर्रम कमेटी तीन बत्ती युवा ग्रुप मंच पर पहुंचे। यहां मोहर्रम कमेटी मंच पर मेहमान ने अतिथि के रूप में काजी नोमान अहमद अशरफी एवं काजी अब्दुल कलाम फारुकी विशेष तौर पर उपस्थित रहे।





मिर्जा मसऊद एहमद एडवोकेट, अंसार अहमद हाथी वाले पुर्व सभापति नगर निगम, मनोज राजानी पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष, शोकत हुसैन दादा, भगवान सिंह चावड़ा, बाली भाई घोसी पार्षद, आबिद खान पार्षद,वसिम हुसैन पार्षद, जाकीर उल्लाह शेख, भल्लु भाई पुर्व पार्षद, ईदरीश गौरी,अय्युब भारती, शाहिद मोदी,जमील शेख नेता,पत्रकार डॉ,रहिस कुरैशी, रिजवान कौशर,फरीद शेख, शकील खान, अध्यक्ष सीरत कमेटी शईद अहमद अशरफी, सलीम भाई खजराना,शिकदंर पहलवान नागदा ,शम्मु पहलवान,गब्बर कुरैशी मुन्ना पहलवान मिलन, मोहम्मद अली मिलन,अय्या मिलन, कासिम शेख मिलन, शाकीर मंसुरी, शाकीर अब्बासी, शौकत मंसुरी,नासीर पठान,राजु भाई मिलन,,आदि गणमान्य जन उपस्थित रहे। सभी मेहमान एवं अतिथिगण का मोहर्रम कमेटी के सदर हाजी लियाकत हुसैन मिलन, सेकेट्री तनवीर अहमद शेख, उपाध्यक्ष नईम शेख एडवोकेट ने साफा बांधकर विशेष मेडल पहनकर और स्मृति चिन्ह मोमेन्ट भेटकर इस्तकबाल किया।अखाड़े का जुलूस तीन बत्ती चौराहा मंच से जवाहर चौक नयापुरा,शालिनी रोड,, गांजा भांग चौराहा सुभाष चौक पहुंचा जगह जगह मंच पर अखाड़े के पंच सरपंच और अखाड़े के उस्ताद खलीफा खिलाडि़यों का इस्तकबाल किया गया। जुलूस वाले मार्ग पर जिला पुलिस प्रशासन एवं नगर निगम का भी काफी सराहनीय योगदान रहा। बीती रात मोहर्रम पर निकले अखाड़े के जुलूस में अखाड़े के उस्ताद खलीफा एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को भी साफा बांधकर विशेष मेडल बनाकर मोहर्रम कमेटी के सदर हाजी लियाकत हुसैन मिलन एवं मेहमान एवं अतिथिगण दारा होंसला अफजाई कर इस्तकबाल किया गया।अखाड़े में एक से बढ़कर एक खिलाडि़यों ने अपना-अपना प्रदर्शन किया,अखाड़े के जुलूस में शामिल खिलाडि़यों ने अपने करतब का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया, मोहर्रम कमेटी देवास एवं तीन बत्ती युवा ग्रुप द्वारा खिलाडि़यों की भी हौसला अफजाई की गई। मोहर्रम की 9 तारीख 5 जुलाई की शाम सीनियर पंचायत के सभी पंचायत के ताजियों का जुलूस नयापुरा से शुरू होकर जवाहर चौक मनकामेश्वर मंदिर से सीधा तीन बत्ती चौराहा पहुंचेंगे। यहां तीन बत्ती चौराहा पर ताजियो का मुकाम होगा, फतिया खानी के बाद यहां से जुलूस सुभाष चौक में पहुंचेगा यहां फातिहा खानी के बाद सुभाष चौक से जुलूस गांजा भांग चौराहा से नयापुरा पहुंचने पर जुलूस का समापन होगा।मोहर्रम की 9 तारीख 6 जुलाई की शाम सुभाष चौक पंचायत उज्जैन दरवाजे का ताजिया अखाड़ा रोड से खारी बावड़ी पंचायत पहुंचेगा। यहां खारी बावड़ी पंचायत के ताजिये को लेकर शांतिपुरा होते हुए इस्लामपुरा जुलूस पहुंचेगा। यहां इस्लामपुरा के ताजिए को साथ लेकर जुलूस तहसील चौराहा एमजी रोड अलंकार जवाहर चौक से तीन बत्ती चौराहा पहुंचेंगे यहां तीन बत्ती चौराहा पर फातिहा खाने के बाद जुलूस सुभाष चौक में पहुंचेंगे।मोहर्रम की 10 तारीख 6 जुलाई को सरकारी ताजिए का जुलूस सीनियर राजबाडा से शुरू होकर शालिनी रोड से नयापुरा पहुंचेंगे यहां रात 11.30 के दरमियान सरकारी ताजिया सहित यहां मीठा तालाब से वाहन द्वारा सभी ताजियो को कालुखैडी तालाब ले जाकर ताजियों को कालु खेड़ी तालाब में ठंडे( विसर्जन) किए जाएंगे। 10-12 ताजिए सुभाष चौक से तीन बत्ती चौराहे होते हुए जयप्रकाश मार्ग ईदगाह रोड़ से कर्बला मैदान गोया पहुंचेंगे। यहां तीजा कमेटी के गोया करबला मैदान में तीन दिवसीय लंगर का आयोजन किया जाएगा। 8 जुलाई की रात्री को गोया करबला मैदान से ताजिया को कालु खेड़ी तालाब में ले जाकर ठंडे किए जाएंगे।