शहीद भारत सिंह के घर पहुंचकर पूर्व मंत्री सज्जनसिंह वर्मा क्या बोले

शहीद मालवीय के घर पहुंचे सज्जन सिंह वर्मा 50,000 की राशि भेंट की वही सरकार से एक करोड रुपए की राशि देने की की मांग।

देवास / विगत दिनों सोनकच्छ विधानसभा के ग्राम आलरी के भारत सिंह मालवीय का जालंधर में कर्तव्य निभाते हुए निधन हो गया रविवार को पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा ने श्री मालवीय के घर पहुंच कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की वही अपनी ओर से 50,000 रुपए की राशि भेंट की साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार एवं प्रदेश की डॉक्टर मोहन यादव सरकार से मांग की के हमारा सेवा का जवान ड्यूटी पर कर्तव्य निभाते हुए उसकी मृत्यु हुई है नियम है कि शहीद हुए सैनिक को एक करोड रुपए की राशि एवं एक भवन जहां उनका परिवार चाहे देने का नियम है वह इस परिवार को दिया जाय । इसी के साथ श्री वर्मा ने कहा कि प्रोटोकॉल के तहत कलेक्टर एसपी जिले के जवाब दार अधिकारी को सेना के जवान के यहां पर पहुंचना था जो आज तक कोई भी नहीं पहुंचा मेरी यह भी मांग है कि प्रोटोकॉल के तहत कलेक्टर एसपी ने संबंधित शहिद के निवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिए जबकि आलरी में ना तो एसडीएम पहुंचना ना तहसीलदार पहुंचा जो की बहुत ही निंदनीय है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top