
देवास। नगर निगम देवास के द्वारा पुलिस प्रशासन के सहयोग से शहर के प्रमुख मार्गो पर अस्थाई अतिक्रमण हटाओ मुहिम मे अपनी हदों से आगे आकर दुकानों के ओटले के साथ ही यातायात व्यवस्था मे बाधक बन रही गुमटीयों को निगम की लोक निर्माण, विद्युत एवं स्वास्थ्य विभाग की गैंग द्वारा हटाया गया। पुलिस अधिक्षक पुनित गेहलोद, आयुक्त रजनीश कसेरा के नेतृत्व मे चलाई गई अतिक्रमण मुहिम मे पुलिस बल के साथ ही निगम की जेसीबी मशीन, 1 हायड्रा वाहन, 4 योद्धा वाहन, 2 ट्रेक्टर ट्राली व अन्य संसाधन शामिल रहे। निगम द्वारा एबी रोड पर उज्जैन रोड चौराहे से भोपाल चौराहे दोनो तरफ अस्थाई अतिक्रमणों मे गुमटीयों, साईन बोर्डो को हटाया गया। अतिक्रमण करने वाले लोगों को समझाईश दी गई की अपनी हदों मे रहकर ही अपना व्यवसाय करें अन्यथा आगे से सख्त कार्यवाही की जावेगी। इस दौरान निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, ट्राफीक टीआई पवन कुमार, मंजू यादव, निगम उपयंत्री विजय जाधव, सुर्यप्रकाश श्रीवास्तव, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी हरेन्द्रसिह ठाकुर, हेमन्त उबनारे, भूषण पवार,ओमप्रकाश पथरोड सहित निगम की टीम व पुलिस प्रशासन बल उपस्थित रहा।


