अमलतास विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बसंत महोत्सव

देवास – अमलतास विश्वविद्यालय में बसंत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस उत्सव में विद्यार्थियों, शिक्षकों और स्टाफ ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रीमान प्रणेश्वर दास प्रभु जी (आरएनएस) इस्कॉन और सुप्रसिद्ध वीर रस कवि श्री शुभम स्वराज उपस्थित रहे। श्री शुभम स्वराज ने बसंत ऋतु के आगमन पर ओजस्वी काव्य पाठ किया, जिससे पूरा माहौल उल्लास से भर गया। एवं पूज्य गुरु जी के विचारों की गहराई ने इस आयोजन को अविस्मरणीय बना दिया।अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरद चन्द्र वानखेड़े ने अपने संबोधन में बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला और छात्रों को शिक्षा व संस्कारों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के रजिस्टार श्री संजय रामबोले सभी महाविद्यालयों के प्राचार्यगण द्वारा मुख्य अतिथि का पुष्पगुच्छ देकर अभिनंदन किया गया। जिसमे सभी महाविद्यालय के प्राचार्यगण डॉ. संगीता तिवारी, डॉ. योगेन्द्र भदौरिया , डॉ. नीलम खान , डॉ. अनिता घोडके , डॉ. अंजली मेहता एवं सभी छात्र छात्राए , स्टाफ उपस्थित थे |अमलतास विश्वविद्यालय के चेयरमैन श्री मयंक राज सिंह भदौरिया जी ने बताया कि विश्वविद्यालय हर वर्ष इस प्रकार के सांस्कृतिक उत्सवों का आयोजन कर छात्रों को अपनी परंपराओं से जोड़ने का प्रयास करता है। बसंत महोत्सव का यह आयोजन सभी के लिए यादगार रहा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top