
देवास । 27 जनवरी को महू में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राहुल गांधी प्रियंका गांधी सहित वरिष्ठ नेता बाबा साहब अंबेडकर की जन्मस्थली पर पहुंचेंगे इसी तैयारी को लेकर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा जिले के प्रभारी विक्रांत भूरिया ने हाटपिपलिया में आकर कांग्रेस की बैठक ली । इसके पूर्व युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव टीम विश्वजीत चौहान द्वारा स्थानीय नलकी हनुमान मंदिर पर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर श्री पटवारी ने कहा कि कांग्रेस साथियों से मैं अपील करने आया हूं कि 27 जनवरी को अधिक से अधिक संख्या में महु पहुंचे, आने वाला समय युवाओं का ही है साथी भविष्य में आने वाले सभी चुनावो में युवाओं को ही अधिक से अधिक मौके दिए जाएंगे। इस अवसर पर प्रेम नारायण पटेल, लाल सिंह नागर,धर्मेंद्र जायसवाल,जिला युवा कांग्रेस अध्यक्ष पंकज वर्मा,संतोष मेश्रा,उस्मान गनी,डॉक्टर सुनील नगर सुरेंद्र गोपीगुरडिया,बृजपाल सिंह राजावत धारा सिंह, विक्रम चौधरी बबलू फांगटी मिथुन फांगटी बलवान सिंह ,राहुल बीजेपुर, प्रथम भोजक शेखर हापाखेड़ा जितेंद्र चासिया जितेंद्र गुराडिया अरविंद मोड़ सिंह विजेंद्र बामनी सुरेंद्र चिलखी आशीष आकाश अक्षय अर्जुन लोकेश विजेंद्र अंशराज सहित बड़ी संख्या में युवा एवं कांग्रेस जन उपस्थित थे।