देवास। शंकरगढ़ गौशाला में अत्यधिक ठंड को देखते हुए अभिरंग संस्कृति कला सामाजिक एवं गौ सेवा समिति द्वारा विशेष प्रयास किए गए हैं। गौमाता की सेवा में तत्पर रहते हुए संस्था ने गौशाला में हीटर और अलाव की व्यवस्था की है। इस सराहनीय कदम के तहत सोशल मीडिया के माध्यम से पर्दे और हीटर लगाने का अभियान चलाया गया, जिससे अनेक लोगों का सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था के अध्यक्ष बसंत वर्मा ने बताया कि समाजसेवी प्रवेश पंचोली ने इस अभियान में सक्रिय भूमिका निभाते हुए पांच हीटर गौशाला मे दान किए। गौशाला नोडल अधिकारी हरेंद्र सिंह ठाकुर ने गौशाला का निरीक्षण कर बताया कि गौमाताओं को ठंड से बचाव हेतु संस्था अभिरंग के द्वारा 5 हीटर एवं श्री पंचोली के द्वारा 5 हीटर उपलब्ध कराये है। जिसे गौशाला मे लगाया गया है। श्री ठाकुर ने संस्था की इस पहल की प्रशंसा की और इसे एक अनुकरणीय पहल बताया। इस कार्य को सफल बनाने में संस्था के सदस्यों आशीष विश्वकर्मा, संदीप बैरागी, अभिषेक, और गौशाला के कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा। संस्था की यह पहल गौमाता की सुरक्षा और देखभाल के प्रति समाज को प्रेरित करने वाला कदम है।
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी