देवास। शिया दाऊदी बोहरा समाज के कार्यकर्ता हुसैन मोदी , जैनब , खदीजा हुसैन विद्यार्थी, इराक ( करबला) मिश्र ( काहिरा) रासुल इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम की जियारत के लिए मुंबई से आज रवाना हुए। पंद्रह दिवस की धार्मिक यात्रा के दौरान नज़फ़ मौलाना हजरत अली इब्ने अबी तालिब, कुफ़ा में मुस्लिम बिन अकील, मौलाना हानी बिन अरवा , मौलाना हूर अलैहिस्सलाम, बगदाद में मौलाना सलमान उल फारसी, करबला में इमाम जाफर उल सादिक की वाडी का भ्रमण करेंगे । मिश्र ( काहिरा) में रास उल इमाम हुसैन मौलातूना जैनब अलैहिस्सलाम , नफीसा अलैहिस्सलाम, मौलाना मालिकुल अशतर, अमीरूल जामिया सैयदी यूसुफ नजमुद्दीन इत्यादि की जियारत करेंगे। इसके अलावा जामे उल अनवर, जामे उल अजहर, जामे उल ज़ुयुशी, जामे उल अक़मर, तथा जामे उल तुलून इत्यादि मस्जिद में नमाज अदा कर देश दुनिया में अमन खुशहाली के लिए दुआ करेंगे। इस मौके पर समाज जन ने समारोह पूर्वक बिदाई देते हुए मुबारकबाद पेश की है। सर्व श्री मिश्रीलाल वर्मा, मुर्तुजा भाई, डॉ.इकबाल मोदी, राजेश शर्मा, रजिया अली, शब्बीर भाई, यूसुफ अली आदि ने शुभ कामनाएं व्यक्त की है ।
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी