ऑपरेशन हवालात” के तहत देवास पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

देवास। थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के द्वारा चोरी संबंधी मामले में लगभग डेढ़ माह से फरार 2,000 रूपये के ईनामी आरोपी बबलु पिता भागीरथ चितावले उम्र 35 साल निवासी प्रहलाद नगर बावडिया देवास को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष किया पेश* । जिला पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा 01 नवम्‍बर 2024 से सम्पूर्ण जिलें मे “ऑपरेशन हवालात” की शुरूआत की गई है । जिसके अंतर्गत लंबे समय से फरार इनामी बदमाशों की की गिरफ्तारी पर जोर दिया जा रहा है । साथ ही गंभीर अपराधों मे फरार आरोपियों की त्‍वरित गिरफ्तारी को भी सुनिश्चित किया जा रहा है । इसी अनुक्रम थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र के द्वारा संबंधी अपराध क्रमांक 1154/2024 धारा 303(2) बीएनएस का आरोपी बबलु पिता भागीरथ चितावले उम्र 35 साल निवासी प्रहलाद नगर बावडिया देवास लगभग डेढ़ माह से लगातार पुलिस गिरफ्त से दूर चल रहा था । अतिरिक्‍त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी औद्योगिख क्षेत्र श्री शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में “ऑपरेशन हवालात” के तहत विशेष टीम गठित की थी । जो कि मुखबिर तंत्र एवं तकनीकी साक्ष्‍यों के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रत्‍यनशील थी । दिनांक 15.12.2024 को पुलिस को पुख्‍ता सूचना मिली फरार ईनामी आरोपी को देवास में देखा गया है । जिस पर तत्‍काल पुलिस अधीक्षक ने आरोपी की धरपकड़ हेतु टीम को रवाना किया । उक्‍त टीम ने सफलता पूर्वक फरार इनामी आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्‍यायालय के समक्ष पेश किया गया । *उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन हवालात” के तहत 1 नवम्‍बर 2024 से आज दिनांक तक 95 फरार/स्थाई/गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन पर कुल 30,000/- रुपए का ईनाम उद्घोषित था* । *पुलिस कप्‍तान द्वारा उक्‍त उल्‍लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकामानएं प्रेषित की* ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी