वार्ड 40 में नाला निर्माण कार्य में लगातार लापरवाहीछह माह से अधिक समय होने पर भी निर्माण पूर्ण नहीं

महापौर को की शिकायत गंदगी व बदबू व मच्छरों के कारण जीना हुआ मुश्किल देवास। लियाकत हुसैन मिलन ने महापौर जनसुनवाई में महापौर को शिकायत कर बताया कि वार्ड क्रमांक 40 तीनबत्ती चौराहा मिलन के पीछे वाली गली तथा कमल डेयरी व बोहरा मस्जिद के शैफी मार्गं की गली के नाले निर्माण के ठेकेदार द्वारा पिछले 6 माह से भी अधिक समय से लगातार लापरवाही की वजह से नाले निर्माण की खुदाई कर आधा अधूरा खुला नाला छोड़ देने से क्षेत्र के रहवासी परेशान है। नाले में गंदा पानी लबालब भरा हुआ है। आगे पानी का निकास नहीं होने से मच्छरों का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। खुले पड़े नाले की गंदगी की वजह से भयानक बीमारी बढ़ने की आशंका बनी हुई है। वार्डवासियों द्वारा अनेक बार नगर निगम के संबंधित अधिकारी को खुले पड़े नाले निर्माण में लापरवाही करने वाले ठेकेदार की जानकारी से अवगत कराया जा चुका है। लेकिन फिर भी कोई हल नहीं निकला है, ठेकेदार द्वारा सम्बंधित अधिकारी एवं महापौर के आदेश की खुली अवहेलना की जा रही है। विगत दिनों खुले पड़े नाले में एक राहगीर अपनी मोटरसाइकिल सहित नाले में गिर गया था। क्षेत्र के रहवासियों ने उस राहगीर को नाले से निकाला, समय रहते राहगीर को नहीं निकाला जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। उस समय भी क्षेत्र के रहवासियों ने तत्काल नगर पालिका निगम के सम्बन्धित अधिकारी सिसोदिया व त्रिपाठी को इस घटना से अवगत कराया गया था। क्षेत्र के रहवासियों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में भी ठेकेदार द्वारा लगातार की जा रही लापरवाही की शिकायत की गई थी फिर भी आयुक्त व महापौर द्वारा ठेकेदार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

ठेकेदार द्वारा नाले की खुदाई कर नाला आधा अधुरा खुला छोड़ दिया है गहरे नाले में गिरने से कभी भी कोई जन हानि होने की सम्भावना बनी रहती है। मिलन ने मांग की है कि ठेकेदार द्वारा कराया जा रहे नाले निर्माण के मटेरियल ,गुणवंता की जांच कराई जाए, समय अवधि में नाला निर्माण नहीं होने पर ठेकेदार को ब्लैक लिस्ट में डाला जाए, ठेकेदार का बकाया राशि भुगतान रोका जावे,तथा खुले पड़े अधूरे नाले निर्माण का कार्य अन्य ठेकेदार से करवाने के आदेश दिए जाएं तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देकर उक्त नाले को जल्द से जल्द पूर्ण करवाया जाए एवं जब तक नाला पूर्ण नहीं होता उसकी साफ सफाई करवाकर उसे ढंका जाए जिससे कि कोई जनहानि न हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top