साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह

देवास। सामाजिक एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में हमेशा तत्पर संस्था साईनाथ मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह गरिमा मय आयोजन के साथ संपन्न हुआ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला परियोजना समन्वय स्कूल प्रदीप जैन डी पी सी, अध्यक्षता बी आर सी अधिकारी शिक्षा श्री किशोर वर्मा विशेष अतिथि नूतन संकुल प्राचार्य श्री अशोक साहू एवं हाजी शमशाद अहमद कादरी ने की मनमोहक एवं शालीन कार्यक्रम में शाला के विद्यार्थियों एवं स्टाफ ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई कार्यक्रम के प्रारंभ में गुरुओ के सम्मान में शालेय विद्यार्थियों ने गीत प्रस्तुत किया जिसमे डफली व ढोल एवं वाद्य यंत्रों की बखूबी इस्तेमाल किया गया तत्पश्चात विद्यार्थियों ने देशभक्ति गाने पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया एवं विद्यार्थियों ने ज्वलंत मुद्दों, स्वच्छता एवं शिक्षक विशेष पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, प्राइमरी के विद्यार्थियों ने अत्यंत आकर्षक तरीके से शिक्षकों के सम्मान में पैरोडी प्रस्तुत की, विद्यार्थियों के द्वारा अभिव्यक्त सभी कार्यक्रमों का उपस्थित अतिथियों ने तल्लीनता से दर्शक दीर्घा में बैठकर आनंद लिया, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शिक्षक सम्मान था उत्कृष्ट सेवा कार्य करने वाले चयनित विद्यालय के 24 शिक्षक शिक्षिकाओं को प्रशस्ति पत्र, माला पहनाकर सम्मानित किया गया ! अतिथि स्वयं भी अभिभूत थे क्योंकि शिक्षक का सम्मान एक अनमोल सम्मान होता है श्री अशोक साहू सर ने अपने उद्बोधन में कहा की विद्यार्थियों ने अपनी श्रेष्ठता का प्रदर्शन किया वहीं श्री वर्मा सर ने कहा कि विद्यार्थियों की मंत्र मुग्धता देखनें के काबिल थी एवं मुख्य अतिथि श्री प्रदीप जैन ने कहा कि बदलते परिवेश के अनुसार शिक्षकों ने यदि बदल लिया,अध्ययन देते समय विद्यार्थियों के दोस्त बनकर अपने ज्ञान का संचार विद्यार्थियों में किया तो एक सफल शिक्षक कहलाएंगे, कार्यक्रम का संचालन शमामा शकील ने किया कार्यक्रम में अतिथियों का पुष्पमाला से स्वागत संचालक शकील कादरी ने किया एवं आभार प्राचार्य श्रीमती मिशकात शकील ने माना।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी