पर्यूषण महापर्व, भगवान महावीर स्वामी का जन्म वाचन समारोह

(गौरव दुग्गड़) चापडा। श्री त्रिभुवनभानु पार्श्वनाथ श्री माणिभद्रवीर श्वेताम्बर जैन मूर्ति पूजक तपागच्छ तीर्थ न्यास शिवपुर मातमोर पर बुधवार को भगवान महावीर जन्म वाचन समाहरो बड़े हर्ष उल्लास एवं भक्ति भाव से मनाया गया इस अवसर पर समस्त जैन श्री संघ चापडा, बागली,डबल चौकी, पानीगांव, बधावा, कांटाफोड, हाटपिपलिया पोटला आदि ने चौदह स्वपन जी का चढ़ावा लिया एवं श्री वीर प्रभु का पालना जी के चडावे का लाभ सुमित बम परिवार ने लिया ,जैन अलर्ट ग्रुप के नवयुवक द्वारा सुमधुर भजनो की प्रस्तुति हुई , चापडा श्री संघ के बच्चो द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गयी एवं सभी भक्तों ने स्वामीवात्सल्य का लाभ लिया ।। तीर्थ पर जन्म वचन के पश्चात सकल श्री संघ के साथ श्री वीर का जन्मोत्सव चापडा जैन मंदिर पर भी मनाया,, माता त्रिशला के चौदह महा स्वप्न के चढ़ावे का लाभ समाज के बरडिया परिवार, बाबेल परिवार, दुग्गड़ परिवार, लुनावत परिवार,चिप्पड़ परिवार,भंसाली परिवार,धारीवाल परिवार, लोढ़ा परिवार,सुराणा परिवार, गोखरू परिवार, बागरेचा परिवार,छाजेड परिवार, बम परिवार,डागरिया परिवार , डांगी परिवार आदि ने चढ़ावे का लाभ लिया, सकल संघ को केशर के छापे लगाने का लाभ आशीष जैन ने लिया व् भगवान श्री को पालने झुलाने का लाभ मनीष कुमार सुराणा, अंतिम कुमार सुराणा परिवार ने लिया, पश्चात भगवान महावीर स्वामी की 108 दीपक से महाआरती की गयी जिसका लाभ श्रीमती मांगीबाई बरडिया परिवार ने लिया ।।।संध्या में सुराणा परिवार द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया जोकि देर रात तक चला । कल सुबह चल समारोह के दौरान भगवान महावीर स्वामी के जयकारों के साथ, जैन महिला मंडल व बालिका मंडल द्वारा माता त्रिशला के स्वप्नों की मूर्ति अपने सर पर रख कर ढोल बाजे के साथ संपूर्ण नगर वासियो को दर्शन करवाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी