संस्था ब्राइट स्टार द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन

संस्था ब्राइट स्टार मुस्लिम एसोसिएशन द्वारा सम्मान
देवास। समारोह का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, देवास के प्राचार्य पद से सेवानिवृत्त हुए श्री हीरालाल खुशाल सर एवं शिक्षा विभाग से महेन्द्र निगम सर के उपलक्ष में स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री ओ. पी. दुबे जी ने की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि को शाल, श्री फल और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका सम्मान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि,”सपने वे नहीं होते जो सोते समय आए बल्कि सपने वे होते हैं जो हमें सोने नहीं देते।“ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर पधारे शासकीय के.पी. कॉलेज के डॉ. मराठा सर ने महान चाणक्य के वक्तव्य को दोहराया कि “शिक्षक सामान्य नहीं होता प्रलय और निर्माण उसकी गोद में खेलते हैं।

श्री हेमेन्द्र निगम सर ने कहा कि,”सेवानिवृत्ति तो शासकीय कार्यों से मिली है अपने कर्तव्यों से नहीं हम समाज को सदैव अपना योगदान देते रहेंगे। संस्था की उपलब्धि को बताते हुए पूर्व सचिव श्री मतीन एहमद शेख ने नए अविष्कार एवं तकनीकी शिक्षा पर प्रकाश डाला।“ संस्था के वरिष्ठ सदस्य एवं पूर्व उपाध्यक्ष मो. अफ़जल ख़ान ने श्री खुशाल सर के कार्यकाल की सराहना की। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. एस. बी. मिश्रा ने कहा कि,”शिक्षक समाज का बौद्धिक वर्ग है समाज को उनसे प्रेरणा मिलती है।“ इस अवसर पर सचिव सादिक शेख, कार्यकारिणी सदस्य मो. शरीफ़ ख़ान, जमीलउद्दीन शेख, शकील शेख, नईम अहमद शेख़, वरिष्ठ सदस्य इब्राहिम नागौरी, रशीद शेख, ब्राइट स्टार सेंट्रल एकेडमी की प्राचार्या संजीदा ख़ान के साथ विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रो. राकेश दुबे ने किया आभार संस्था अध्यक्ष मेहशर अली सय्यद ने व्यक्त किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी