सज्जन वर्मा ने कहा भारत में भी बांग्लादेश जैसे माहौल ना हो जाए पर बीजेपी विधायक आशीष शर्मा का पलटवार

सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही भाजपा सरकारभारतीय जनता पार्टी देवास जिला ने पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, बजट और हर घर तिरंगा को लेकर दी जानकारीदेवास। भारतीय जनता पार्टी देवास जिला ने आज पत्रकार वार्ता का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के नेताओं ने लोकसभा में पारित बजट और हर घर तिरंगा अभियान पर विस्तार से चर्चा की।पत्रकार वार्ता में भाजपा देवास संगठन प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी और जिला अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी के मार्गदर्शन में लोकसभा में पारित बजट की विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि यह बजट देश के विकास और समृद्धि के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है, और इसे पारित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी और वित्त मंत्री सीतारमण जी को बधाई देते हैं।भाजपा देवास संगठन प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी ने पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि यह मोदी सरकार का नया बजट देश को 2047 तक विकसित भारत बनाने के संकल्प की पूर्ति करने वाला बजट है। विपक्ष सिर्फ झूठ, छल-कपट की नकारात्मक राजनीति करता है। वास्तव में मोदी सरकार का बजट सर्वस्पर्शी, सर्वसमावेशी और विकासोन्मुख है, इस ऐतिहासिक बजट के लिए मैं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी को बधाई और धन्यवाद देता हूं। बीते दस सालों से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सरकार सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मंत्र पर काम कर रही है। मोदी सरकार ने हर समाज, हर वर्ग के लिए काम किया है और वर्तमान बजट भी 140 करोड़ देशवासियों की आकांक्षाओं की पूर्ति करने वाला तथा अमृतकाल की संकल्पनाओं को सिद्ध करने वाला बजट है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में जो बजट प्रस्तुत किया गया है, वह आत्मनिर्भर भारत के निर्माण का आर्थिक दस्तावेज है। भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल ने कहा कि वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी ने वर्ष 2024-25 का जो बजट प्रस्तुत किया है, उससे भी यह बात झलकती है कि ’एमपी के मन में मोदी। इस बजट में मध्यप्रदेश को 97907 करोड रुपए दिये गए हैं, जो पिछले बजट की तुलना में 11205 करोड रुपए अधिक हैं। इसके लिए मैं मध्यप्रदेश की जनता की ओर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी और वित्तमंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण जी का धन्यवाद करता हूं। रेल मंत्री जी को भी धन्यवाद देता हूं कि मध्यप्रदेश में रेल सुविधाओं के लिए 14738 करोड़ रुपये दिये गए हैं, जो कि कांग्रेस के समय में केवल 632 करोड़ रुपये मिलता था। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में रेल सुविधाओं के विकास का ऐतिहासिक काम हुआ है। विगत 10 वर्षों में 1062 फ्लाईओवर से लेकर के कई प्रकार की सौगातें मध्यप्रदेश को मिली हैं। विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गरीब कल्याण अन्न योजना 2020 में शुरू की थी, जिसके अंतर्गत आज भी 80 करोड़ परिवारों को निशुल्क राशन दिया जा रहा है। आयुष्मान भारत योजना में 30 करोड़ लोगों को 500000 लाख तक का फ्री का इलाज करने का अधिकार दिया है। प्रधानमंत्री आवास योजना में 4 करोड़ परिवारों को उनके सर पर छत देकर उनके जीवन में खुशी लाने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने किया है। जो लोग इससे वंचित रह गए हैं, उनके लिए 3 करोड़ आवास और बनाए जाएंगे। उज्ज्वला योजना के माध्यम से 10 करोड़ से अधिक बहनों को गैस कनेक्शन देकर धुएं से मुक्ति दिलाने का काम किया है 2014 के पहले तक देश में 7 एम्स थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़कर 23 हो गई है। पहले 387 मेडिकल कॉलेज थे, अब 706 हो गए हैं। डॉक्टरी की पढ़ाई के लिए देश में सीटें 51000 थीं, जो अब 107000 हो गई हैं। 2014 में देश में केवल 17 एयरपोर्ट थे जो 2024 तक बढ़कर 148 हो गए हैं। वहीं विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि बजट में भी देश की अधोसंरचना के लिए प्रावधान करके मोदी सरकार ने देश के विकास की राह को प्रशस्त किया है। कांग्रेस की सरकारों द्वारा उपेक्षित कृषि और किसानों के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताते हुए इस बजट में 1.52 लाख करोड़ के प्रावधान किए हैं और सभी प्रमुख फसलों के लिए समर्थन मूल्य का प्रावधान किया है। किसानों को 1.8 लाख करोड़ की वित्तीय सहायता देकर प्रधानमंत्री जी ने किसानों के उत्थान का काम किया है।विधायक राजेश सोनकर ने कहा कि यह बजट प्रदेश और राज्य के लिए प्रगतिशील बनाने वाला बजट है यह बजट गरीब महिला अन्नदाता एवं युवाओं के कल्याण के लिए वाला बजट है। मैं देश के प्रधानमंत्री सम्माननीय नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि इस बजट में देश के विभिन्न वर्गों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाएं और परियोजनाएं शामिल हैं, जो देश के विकास को और तेज करेंगी। उन्होंने कहा कि यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने और देश के नागरिकों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद करेगा।इसके अलावा, पत्रकार वार्ता में हर घर तिरंगा अभियान के बारे में भी चर्चा की, जो देश की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह अभियान देश के नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति जागरूक करने और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।यह अभियान देश के नागरिकों को अपने देश के प्रति गर्व और सम्मान की भावना को बढ़ावा देगा, और देश के नागरिकों को अपने देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेगा। पत्रकार वार्ता में उपस्थित पत्रकारों ने भी अपने सवाल पूछे और पार्टी नेताओं ने उनके सवालों का जवाब दिया।इस अवसर पर भाजपा जिला प्रभारी रघुनाथसिंह भाटी, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, विधायक आशीष शर्मा, मनोज चौधरी, राजेश सोनकर, महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, पूर्व देविप्रा अध्यक्ष राजेश यादव सहित भाजपा के अन्य नेता और कार्यकर्ता उपस्थित थे। उक्त जानकारी भाजपा जिला प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र चौधरी एवं सह मिडिया प्रभारी कमल अहिरवार ने संयुक्त रूप से दी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी