साइबर फ्रॉड में गई धनराशि,देवास पुलिस द्वारा प्रारंभ किया गया “ऑपरेशन साइबर”, फ्रॉड होने के मात्र 2 दिन में होल्ड करवाये 41,800/- रुपये

नवागत एसपी ने गठित किया ज़िला स्तरीय साइबर-तंत्र , प्रत्येक थाने पर मौजूद हुवे “साइबर-मित्र” *साइबर फ्रॉड की तत्काल सूचना देने हेतु “डायल-100” और “डायल-1930” के प्रयोग हेतु जनता को किया जा रहा “पुलिस चौपाल” के द्वारा जागरूक , फ्रॉड की सूचना प्राप्त होते ही तत्काल एक्शन में आयेगा साइबर-तंत्र , फ्रॉड गई राशि को होल्ड करवाकर माननीय न्यायालय से राशि पुनःआवेदक के खाते में लौटाने तक पुलिस करेगी सतत मॉनिटरिंग* देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद द्वारा *360-पुलिसिंग* के अन्तर्गत ज़िलेवासियों को साइबर फ्रॉड से राहत प्रदान करने हेतु “ऑपरेशन साइबर” प्रारंभ किया है । इस अभियान के अंतर्गत सर्वप्रथम ज़िला स्तरीय साइबर सेल के माध्यम से प्रत्येक थाना पर पदस्थ दो-दो पुलिसकर्मियों को “साइबर-मित्र” के रूप में चिह्नित कर उन्हें साइबर फ्रॉड संबंधी मामलों में त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशिक्षित किया गया है । प्रत्येक थाना स्तर पर प्रतिदिन “पुलिस चौपाल” आयोजित कर पुलिस गाँव-मोहल्ला-क़स्बा-वॉर्ड में जनता को साइबर फ्रॉड से बचने के उपाय और साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 या 100 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराने हेतु प्रेरित कर रही है । इसी अनुक्रम में 12 नवंबर 2024 को आवेदिका पुजा महाजन निवासी थाना कोतवाली ने साइबर फ्रॉड के ज़रिए 75,000/- रुपये ठगे जाने की शिकायत दर्ज कराई थी ।जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना कोतवाली पर पदस्थ साइबर मित्र आर. 426 मनीष देथलिया, व आर. 140 नेहा ठाकुर द्वारा आवेदक से चर्चा कर फ्रॉड संबंधित जानकारी निर्धारित फॉर्मेट में प्राप्त की एवं ज़िला साइबर सेल को प्रेषित की जहां से उक्त जानकारी एनसीआरपी पोर्टल पर दर्ज की गई और सतत मॉनिटरिंग की गई । कोतवाली थाना साइबर मित्र और ज़िला स्तरीय साइबर सेल द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही के चलते आवेदक की फ्रॉड गई राशि से कुल 42,800/- रुपये की राशि को होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की गई जिसे अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालयीन आदेश के द्वारा आवेदक के खाते में पुनः लौटाया जाएगा । देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बताया कि जहां एक तरफ़ साइबर फ्रॉड से बचने हेतु अनजान कॉलर को कोई भी निजी जानकारी शेयर ना करना और किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक ना करना ही सर्वोत्तम उपाय है, वहीं दूसरी तरफ़ साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या डायल 100 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की अपील भी देवास जिलेवासियों से की है। उल्लेखनीय है कि जिलेवासियों को साइबर फ्रॉड से बचाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद द्वारा जारी “ऑपरेशन साइबर” के तहत ज़िला पुलिस साइबर सेल ने 1 नवंबर 2024 से लेकर आज दिनांक तक कुल 2,28,001/- लाख रुपये की ठगी गई राशि पुनःपीड़ितों के खाते में लौटाई है एवं विभिन्न शिकायतों मे 9,78,501/- लाख रुपये की राशि को होल्ड भी कराया है जिसे अग्रिम वैधानिक कार्रवाई कर आवेदकों को लौटाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के नेतृत्व में ज़िले में साइबर फ्रॉड के प्रत्येक मामले पर विशेष ध्यान देकर तत्काल फ्रॉड गई राशि को ना सिर्फ़ फ्रीज़ करवाया जा रहा है बल्कि विस्तृत रिपोर्ट बनाकर माननीय न्यायालय में पेश करते हुवे फ्रॉड गई राशि को पुनःआवेदक के खाते में भी लौटाया जा रहा है । *पुलिस कप्तान ने बताया कि 1 नवंबर 2024 से जारी “ऑपरेशन साइबर” के तहत अब तक कुल 60 साइबर फ्रॉड शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमे त्वरित कार्यवाही करते हुवे कुल 28 मामलो में पुलिस ने राशि होल्ड करवाने में सफलता प्राप्त की है । इस प्रकार साइबर फ्रॉड मामलो में रिकॉर्ड 47% सक्सेस-रेट प्राप्त करते हुवे देवास पुलिस लगातार पेशेवर रूप में आगे बढ़ रही है ।
विशेष भूमिका 1.निरी. अजय गुर्जर, 2.उनि. कपिल नरवले, 3. प्रआर शिवप्रताप सिंह सेंगर, 4. प्रआर.गीतीका कानुनगो, 5. आर.निशा पाटोरिया, 6. आर.आरती सिंह चौहान ।