सीएम राइज स्‍कूल देवास में समर केम्प में बच्चे सीख रहे है योग नृत्य और खेलों की बारीकीयाँ


 देवास। सीएम राइज स्कूल देवास के प्राचार्य श्री देवेन्द्र बंसल ने बताया कि सीएम राइज स्‍कूल देवास में वर्ष भर विद्यालय में बेहतर शिक्षण के साथ पाठ्यसाहगमी गतिविधियां संचालित होती रहती है। जिनमें विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलता है। इसी श्रँखला में 10 मई तक विद्यालय में समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निर्धारित थीम अनुसार इंडोर आउटडोर खेल, योग, नृत्य एवं आर्ट एंड क्राफ्ट गतिविधियां संचालित ही रही है। इन गतिविधियों में प्राचार्य देवेन्द्र बंसल के मार्गदर्शन तथा नोडल अधिकारी उप प्राचार्य नीलू दुबे के निर्देशन में योग में एच एल जाट, नृत्य में अनुष्का जोशी, खेल में हिना भाटी तथा आर्ट एन्ड क्राफ्ट में श्वेता काकड़े द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 सीएम राइज स्कूल में प्रातः 8 से 11 बजे तक चलने वाले इस समर केम्प में प्रशिक्षकों द्वारा पहले खेल योग नृत्य आदि के नियम, सिद्धांत और लाभ बच्चों को बताये जाते है। उसके बाद अभ्यास कराया जाता है।खेलों में कैरम, शतरंज कबड्डी, खो खो का प्रशिक्षण दिया जाता है, जबकि नृत्य में कथक एवम वेस्टन डांस का बेसिक स्टेप्स, एरोबिक्स के साथ योग के विभिन्न आसन सिखाए जा रहे है। कंप्यूटर  प्रशिक्षक प्रियंका बाजपेयी द्वारा बच्चो को कंप्यूटर के बेसिक संचालन के साथ कोडिंग का  भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

 केम्प के अंतिम दिवस बच्चों द्वारा की गईं गतिविधियों काप्रदर्शन  अभिभावकों के समक्ष किया जाएगा। 10 दिवसीय इस समर केम्प में प्रशिक्षकों के साथ स्कूल स्टाफ की भी सहभागिता निरंतर बनी रही है।

1 thought on “सीएम राइज स्‍कूल देवास में समर केम्प में बच्चे सीख रहे है योग नृत्य और खेलों की बारीकीयाँ”

  1. It’s perfect time to make some plans for the future and it is time to be happy.

    I have read this publish and if I may just I want to suggest you
    few interesting things or tips. Perhaps you can write subsequent articles regarding this article.

    I desire to learn more issues approximately it!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी