मोहर्रम पर्व निकले अखाड़े के उस्ताद एवं श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को तीनबत्ती चोराहा मंच से किया सम्मानित

देवास। 14 जुलाई मोहर्रम की 7 तारीख को एक अजीमोशान अखाड़े का जुलूस शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से निकाला गया। मोहर्रम कमेटी के सदर हाजी लियाकत हुसैन मिलन के नेतृत्व में तीन बत्ती चौराहे पर भव्य मंच बनाकर काजी नोमान अहमद अशरफी के मुख्य आतिथ्य में निकलने वाले सभी अखाड़ों के उस्ताद ,खलीफा, और श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को सम्मानित किया गया।

तीन बत्ती युवा ग्रुप मंच पर मेहमान ए अतिथि के रूप में मिर्जा मसऊद एहमद एडवोकेट, भगवान सिंह चावड़ा, शौकत हुसैन दादा,तनवीर शेख एडवोकेट, नइम शेख एडवोकेट, एजाज शेख नीलम, इम्तियाज शेख भल्लु भाई, शाहिद मोदी, जमील शेख नेता, इदरीस गौरी, शईद अहमद अशरफी, काजी हुसैन अहमद अशरफी, शकील खान पत्रकार, जावेद भाई, सदर, सय्यद जफर अली, शोएब शेख सदर, मुन्ना पहलवान मिलन, कासिम शेख मिलन,परवेज शेख, गाजी शेख, मिलन,नासीर पठान, शोकत मंसुरी, शाकीर अब्बासी, आदि उपस्थित थे।

मोहर्रम कमेटी देवास एवं तीन बत्ती युवा ग्रुप मंच से समाज सेवी एवं उघोगपति सलीम शेख इन्दौर, जुनियर नसरुद्दीन शाह मुबंई, डॉ, रईस खान पत्रकार, रिजवान शेख कौसर, शकील कादरी पत्रकार, जाकीर हुसैन नजमी, देवास जिला केसरी शम्मु पहलवान, आदि को मोहर्रम कमेटी एवं तीन बत्ती युवा ग्रुप के सदर हाजी लियाकत हुसैन मिलन ने साफा बांध कर मेडल पहनाकर, विशेष ट्राफी भेट कर सम्मानित किया गया। बिती रात देवास शहर के विभिन्न पंचायत के अखाड़ा अपने अपने स्थान से विशेष साज सज्जा के साथ निकले जो देर रात तीन बत्ती चौराहा मंच पर पहुंचे, जिसमें प्रमुख रूप से शान- ए- इलाही अखाड़ा मोहसिनपुरा, बुलंद अखाड़ा मोहसिनपुरा,अकबरी अखाड़ा पठान कुआं, मस्तान ग्रुप अखाड़ा नुसरत नगर, मोहम्मदी अखाड़ा मंडाई मोहल्ला ,शहीदे जावेद अखाड़ा मोमण टोला, अली-ए- लश्कर अखाड़ा, इंदिरा नगर ,पंजतन अखाड़ा उज्जैन रोड उपनगरीय बस स्टैंड ,शहिदे आजम अखाड़ा ,मल्हार कॉलोनी, वारसी नगर युवा ग्रुप अखाड़ा वारसी नगर, हुसैनी काफिला अखाड़ा वारसी नगर ,आदि अखाड़े का जुलूस निकला और विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए देर रात तीन बत्ती चौराहे पर मंच पर पहुंचे।

यहां मंच से अखाड़े के सभी उस्ताद को हाजी लियाकत हुसैन मिलन द्वारा साफा बांधकर,मेडल पहनाकर तथा विशेष ट्राफी भेट कर सम्मानित किया गया, तथा अखाड़े में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को भी सम्मानित किया गया, अखाड़े के करतब देखने के लिए काफी संख्या में दर्शक देर रात तक लुत्फ उठाते रहे। अखाड़े मे खिलाडि़यों ने हेरत अंगेज करतब दिखाए, तथा अपने अपने अखाड़े की कला का विशेष जोरदार प्रदर्शन किया। अखाडे का जुलुस शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से निकाले जाने पर मोहर्रम कमेटी के सदर हाजी लियाकत हुसैन मिलन ने सभी अखाड़े के उस्ताद, खलिफा तथा श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले खिलाडि़यों को मुबारक बाद दी। मंच का संचालन अय्या शेख मिलन,नइम शेख एडवोकेट,सईद अहमद अशरफी ने किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी