निगम के सफाई मित्रो को हुआ रेनकोट का वितरण

देवास। वर्षाकाल प्रारंभ होने पर निगम स्वास्थ्य विभाग के पुरूष व महिला सफाई मित्रों को अपना कार्य सुचारू रूप से किये जाने हेतु उन्हें रेनकोट का वितरण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी के साथ सोमवार 8 जुलाई को निगम बैठक हाल मे किया गया। पुरूष व महिला सफाई मित्रों को रेनकोट वितरण कार्यक्रम मे श्री अग्रवाल ने कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को बनाये रखने हेतु सफाई मित्रों का अहम योगदान होता है। सफाई मित्र हर मौसम मे अपने सफाई के कार्यो को अंजाम देते है। सफाई मित्रो के सराहनीय कार्यो से स्वच्छ भारत मिशन मे कई उपलब्धीयां प्राप्त हुई।

मुझे विश्वास है कि आगे भी हम सब मिलकर देवास शहर को स्वच्छतम शहर की श्रेणी मे सबसे उपर रखने मे कामयाब होगें। श्री अग्रवाल ने यह भी कहा कि विगत तीन चार माह से शहर मे संसाधनों एवं सफाई मित्रो की कमी से सफाई व्यवस्था चरमरा गई थी। वर्तमान मे आउट सोर्स के टेण्डर स्वीकृत होने से आउट सोर्स से कर्मचारी उपलब्ध हुए है जिससे नाला सफाई एवं वार्डो मे सफाई व्यवस्था कचरा संग्रहण वाहनों पर ड्रायवरो एवं हेल्परों की व्यवस्था की गई है जिससे सफाई व्यवस्था शीघ्र ही सफाई मित्रो के सहयोग से सुधर रही है।

रेनकोट वितरण कार्यक्रम मे श्री बैस ने सभी सफाई मित्रों को रेनकोट दिये जाने पर उनके कार्यो की सराहना की ओर कहा कि रेनकोट मिलने से गिरते पानी मे भी हमारे सफाई मित्र अपना कार्य सुचारू रूप से कर सकेगें। श्री पटेल ने सभी सफाई मित्रो के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि हमारे सफाई मित्रो के सहयोग से ही शहर साफ व स्वच्छ रहता है ओर हमे इनसे ही कई उपलब्धियां मिलती है।

श्री जोशी ने सभी सफाई मित्रो को रेनकोट मिलने पर बधाई दी ओर देवास शहर को स्वच्छ शहर बनाने मे सहयोग दिये जाने हेतु कहा। इस अवसर पर निगम स्वच्छता निरीक्षक, दरोगा एवं बडी संख्या मे निगम के पुरूष व महिला सफाई मित्र उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी