इंदौर के आलम देवास में सेल्फ डिफेंस की ट्रेंनिंग देगें

इंदौर के आलम देवास में सेल्फ डिफेंस की ट्रेंनिंग देगें

इन्दौर। संस्था आस एवं सी आर वाय प्रॉजेक्ट के तहत देवास जिले के तीन गांव रतेड़ी , धनोरा और शुक्रवासा पर इन्दौर के मास्टर सईद आलम सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग देगें ।
आस संस्था के डायरेक्टर वसीम इकबाल ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि इस आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर में बालिकाओं को विशेष सेफ्टी इक्विपमेंट के साथ अभ्यास करवाया जायेगा।
सेल्फ डिफेंस एक्सपर्ट मास्टर सईद आलम 39 वर्षों से बालिकाओं और महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दे रहे हैं। कई इंटरनेशनल अवॉर्ड से सम्मानित मास्टर सईद आलम हाल ही में 15 बस्तियों में 740 बालिकाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी है।
शिविर में भाग लेने हेतु सी आर वाय (चाइल्ड राइट्स एंड यू) प्रॉजेक्ट कॉर्डिनेटर यास्मीन खान से सम्पर्क कर सकते हैं या 9926268683 पर व्हाट्सएप नंबर पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी