आवास नगर मे सीसी रोड कार्य का शुभारंभ महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने किया

देवास। वार्ड क्रमांक 3 मे स्थित आवास नगर मे रहवासियों के सुलभ आवागमन की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद प्रतिनिधि राज वर्मा के साथ 12 लाख की लागत से बनने वाले सीसी रोड कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने कहा कि वार्डो के रहवासियों को मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारा दयित्व है। आवास नगर के रहवासियों को वर्षाकाल के मौसम मे आवागमन मे किसी प्रकार की असुविधा न हो इसी को दृष्टिगत रखते हुए सीसी रोड निर्माण कार्य का शुभारंभ किया है। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने रहवासियों से आग्रह किया कि वे अपने घरों व प्रतिष्ठानों का गीला एवं सुखा कचरा अलग अलग संग्रहण कर निगम की कचरा संग्रहण गाडीयों मे ही डाले तथा शहर को स्वचछ व सुन्दर बनाने मे सहयोग प्रदान करें।

इस अवसर वार्ड के विपुल अग्रवाल, राजकुमार सिंह ठाकुर, अंबाराम परमार, मोंटी जाधव, बंटी जाधव, दिनेश पांचाल, राहुल परमार, हिमांशु पांचाल, राहुल बैरागी, गुड्डी मुकाती, मंगला जाधव, आशा मालवीय, चिंता बाई, विद्या ठाकुर, कविता सोलंकी, इंदिरा बाई, लता कुमावत, भगवंता बाई सोलंकी, सलोनी ठाकुर, कलाबाई चौधरी, सुशीला बाई पटेल, सविता पांचाल, बसंता पहाड़िया, अनसुईया नागर आदि सहित अन्य वार्डवासी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी