आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मद्देनजर अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही

*आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मद्देनजर अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही

उज्जैन। कलेक्टर महोदय श्री नीरज सिंह के निर्देशन तथा सहायक आबकारी आयुक्त श्री राजनारायण सोनी के* *मार्गदर्शन मे आबकारी दल ने आज दिनांक* *26.04.2024* को वृत्त बडनगर (ब) प्रभारी *आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती वंदना मोरी* को मुखबिर से प्राप्त सटीक सूचना के आधार पर आबकारी टीम द्वारा संगम चौराहे के पास जाफला फाटा पर Xcent MP04EE2406 वाहन को रोका गया । वाहन की विधिवत तलाशी के दौरान वाहन की डिकी मे गत्ते की 10 पेटी एंव वाहन की पिछली सीट से गत्ते की 8 पेटी कुल 18 पेटी देशी प्लेन मदिरा बरामद हुई। जिसका कुल मात्रा 162BL एंव वाहन Xcent MP04EE2406 कब्जे आबकारी ली गई।जिसकी कुल अनुमानित कीमत 4,63,000 रुपये है। *आबकारी उपनिरीक्षक वंदना मोरी* द्वारा आरोपी गोपाल पिता रमेश हंसराज जाति हरिजन उम्र 27 वर्ष निवासी गुजरी वार्ड 10 तहसील धर्मपूरी जिला धार के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी एक्ट की धारा 34(1)(क) एवं 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश कर जेल भेजा गया एवं प्रकरण विवेचना में लिया गया।जांच जारी है।कार्यवाही में आबकारी मुख्य आरक्षक प्रेमचंद जटिया आरक्षक अनिल मंडेरिया,आदित्य राज नागर, ज्योति आदि सम्मिलित रहे।कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी।

1 thought on “आगामी लोकसभा चुनाव की आचार संहिता मद्देनजर अवैध मदिरा संग्रहण के विरुद्ध आबकारी विभाग उज्जैन की एक और बड़ी कार्यवाही”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
अग्निवीर में चयन होने पर महिला की ख़ुशी